Home खाना- खज़ाना चॉकलेट बुजुर्गो के सामान्य संज्ञान में मददगार…

चॉकलेट बुजुर्गो के सामान्य संज्ञान में मददगार…

85
0
SHARE

शोध में पता चला है कि बुजुर्गो में जो रोजाना कोका फ्लावनोल्स लेते हैं, उनके सामान्य संज्ञान, ध्यान व याददाश्त वाले कार्यो में सुधार देखा गया. इटली के एलक्यूविला विश्वविद्यालय की वेलिंटिना सोकी ने कहा कि यह शोध कोका फ्लावनोल्स का समय के साथ कमजोर होती बुजुर्गो की संज्ञानात्मक क्षमता में सुधार के लिए इस्तेमाल का सुझाव देता है.

चॉकलेट खाने से बुजुर्गो के संज्ञानात्म कौशल में सुधार आ सकता है. इससे उनकी याददाश्त और दूसरी मानसिक गड़बड़ियां दूर हो सकती हैं. एक शोध में कहा गया है कि चॉकलेट के फायदे का कारण इसमें  मौजूद  कोका बीन है, जो इसका मुख्य घटक है और फ्लावनोल्स का एक अच्छा स्रोत है. फ्लावनोल्स एक तरह का प्राकृतिक तत्व है, जो तंत्रिकाओं की सुरक्षा करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here