मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह के साथ आज शिमला जिला के हाटकोटी स्थित माता हाटेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने 2.50 करोड़ रुपये की लागत से हाटकोटी मंदिर के जीर्णोद्वार तथा 2.25 करोड़ लागत से मंदिर के सराय भवन के दूसरे चरण के निर्माण की आधारशिलाएं भी रखी। डोरमैटरी सहित 12 कमरों के इस सराय भवन में 30 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी।
मुख्यमंत्री ने 2.15 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित लंगर भवन तथा 13 लाख रूपये की लागत से निर्मित हाटकोटी मन्दिर से विराट नगर बाईपास सड़क का भी लोकार्पण किया।
मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर, रोहड़ू के विधायक श्री मोहन लाल बराक्टा, हिमुडा के उपाध्यक्ष श्री यशवंत छाजटा, ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर दास छोहारू, हि.प्र.पर्यटन विकास निगम निदेशक मण्डल के सदस्य श्री रूपेश कंवल, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र स्तान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।