Home अन्तर्राष्ट्रीय 200 प्रवासी लोगों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता लेंगे शपथ….

200 प्रवासी लोगों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता लेंगे शपथ….

66
0
SHARE

अमेरिका के जॉन एफ केनेडी प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी और बोस्टन में संग्रहालय में करीब 200 प्रवासी देश के नए नागरिक के तौर पर शपथ लेंगे. मैसाच्युसेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश डेनिस सेलर बुधवार को दोपहर को इन लोगों को शपथ दिलाएंगे.

लाइब्रेरी हर किसी को केनेडी के उद्घाटन संबोधन का स्मारक संस्करण देगी.

केनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति बने थे और वह देश के पहले आइरिश-कैथोलिक कमांडर इन चीफ भी थे. उनके पूर्वज आयरलैंड से आकर अमेरिका में बसे थे. यह समारोह अमेरिका का न्याय विभाग और अमेरिकी नागरिकता एवं प्रवासी सेवा आयोजित कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here