Home प्रादेशिक कोटखाई रेप एंड मर्डर केस की होगी CBI जांच…

कोटखाई रेप एंड मर्डर केस की होगी CBI जांच…

58
0
SHARE

हिमाचल के जिला शिमला की तहसील कोटखाई की एक पंचायत में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप और मर्डर के मामले में सरकार को जनाक्रोश के आगे झुकना पड़ा। एसएफआई और जनवादी नौजवान सभा के आह्वान पर शुक्रवार को ठियोग हुई तोड़फोड़ और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने मामले में सीबीआई की जांच करवाने का निर्णय लिया है।

-गुड़िया रेप एंड मर्डर केस में जनता के आक्रोश को देखते हुए सीएम वीरभद्र ने मामले में सीबीआई से जांच करवाने का एलान कर दिया है।
– रेप और मर्डर के इस मामले में सरकार पर चारों ओर से दबाव बढ़ता जा रहा था।
-चुनावी वर्ष होने के कारण विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस मामले को लेकर सरकार को बूरी तरह से घेरना शुरू कर दिया था।
-यही नहीं सरकार में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भी मामले में सीबीआई जांच करवाने का सुझाव दिया था।
-जब पुलिस ने कार्रवाई के बाद रेप और मर्डर केस में छह लोगों को गिरफ्तार किया तो जनता भड़क उठी।
-लोगों का कहना था कि पुलिस मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है।
-गरीब लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस मामले को रफा-दफा करना चाहती है।
– शुक्रवार सुबह ही हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने ठियोग में नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।
-इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ डाली।
-उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को जनता के आगे झुकना पड़ा।
 ये है मामला…
-गौरतलब है कि हिमाचल के जिला शिमला की तहसील कोटखाई की एक पंचायत में दसवीं कक्षा की छात्रा शव नग्न हालत में जंगल से बरामद हुआ था।
-4 जुलाई को पीड़िता स्कूल से अकेले ही घर के लिए चली थी। स्कूल में चार बजे छुट्टी होती है।
-अमूमन उसका भाई साथ होता था, लेकिन उस दिन वो स्कूल में खेल प्रतियोगिता के कारण वहीं रुका था।
-वह अकेले ही जंगल के रास्ते घर की तरफ चल पड़ी।
-रास्ते में दरिंदों ने उसे दबोच लिया और उसकी इज्जत लूटने के बाद निर्मम हत्या कर दी।
-पांच जुलाई को जब भाई घर पहुंचा तो उसने दीदी के बारे में पूछा। घर में बताया गया कि वह तो पहुंची ही नहीं।
-घबराए मां-पिता इलाके के लोगों को लेकर उसे तलाशने निकले।
-छह जुलाई की सुबह उसकी लाश नग्न हालत में जंगल में गड्ढे में पड़ी मिली।
-पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उसके साथ दरिंदगी हुई है।
-छात्रा ने मरने से पहले काफी संघर्ष किया था।
 पुलिस ने ये किया था खुलासा…
-डीजीपी सोमश गोयल ने प्रेस वार्ता में बताया था कि रेप के बाद मर्डर की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी 19 से 42 साल के हैं।
-उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने महासू क्षेत्र के शराल गांव के रहने वाले 29 वर्षीय आशीष चौहान उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया था।
-जबकि पांच आरोपियों को छानबीन के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया था।
-आरोपियों में राजू, सुभाष सिंह बिष्ट, सूरज सिंह, विशन सिंह, लोक जंग उर्फ छोटू और दीपक उर्फ दीपू शामिल हैं।
-रेप और मर्डर की घटना को आरोपियों ने शराब के नशे में अंजाम दिया।
-छात्रा को स्कूल से छुट्‌टी होने के बाद आरोपी 32 वर्षीय युवक राजू ने महिंद्रा पिकअप में लिफ्ट दी थी।
– वह छात्रा का जानकार था और अक्सर उसे गाड़ी में लिफ्ट देता था।
– 4 जुलाई को जब राजू ने उसे लिफ्ट दी तो वह अपने साथियों के साथ शराब के नशे में था।
-डीजीपी ने बताया कि जहां से छात्रा का शव बरामद हुआ है, रेप और मर्डर की घटना को भी वहीं अंजाम दिया गया है।
-उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 84 कॉल डिटेल निकालने पड़े, जिसमें से 28 कॉल डिटेल डंप डाटा से निकाले गए।
-सोमेश गोयल ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में दोषी साबित करने के लिए पुलिस के पास सांइटिफिक और टेक्निकल सबूत मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here