छह साल की विभूति को पढ़ना-लिखना इतना अधिक पसंद है कि वह जनरल नॉलेज के करीब 800 प्रश्न याद कर चुकी है. दूसरी क्लास में पढ़ने वाली विभूति को 10वीं क्लास के फार्मूले जबानी याद हैं.
ये बच्ची हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत के बड़े-बड़े वाक्य आसानी से पढ़ लेती है. विभूति की याद रखने और पढ़ने की इस विलक्षण प्रतिभा को BBRF (ब्रेन बिहेवियर रिसर्च फाउंडेशन) ने तराशने का बीड़ा उठाया है.
यहां विभूति को अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. इसका नतीजा है कि विभूति अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से पढ़ाई मेंकाफी आगे निकल गई है. विभूति की कैल्कुलेशन और लॉगिरिथम को समझने की प्रतिभा भी कमाल की है.
BBRF ने विभूति के ब्रेन मैपिंग में भी कुछ विलक्षण एक्टिविटीज देखी है. उसका IQ लेवल भी बहुत हाई पाया गया है. इसकी वजह से बच्ची अपनी उम्र से ज्यादा कठिन चीजें समझ और सीख पाती हैं.
विभूति अभी 10वीं का एग्जाम देने की तैयारी कर रही है और उसके लिए वह स्कूल की पढ़ाई के अलावा BBRF में अलग से क्लासेज लेती है.