बई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स सड़क पर फ्राइंग पैन रखकर धूप की गर्मी से ऑमलेट बना लेता है. यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.
ऑमलेट बनाने से पहले वह करीब 10 मिनट तक फ्राइंग पैन के गर्म होने का इंतजार करता है. वीडियो में ऑमलेट बनाता शख्स कहता है- देखिए, ये दुबई है और हम यहां ऐसे ही करते हैं. धूप खिली हुई है. और यह तैयार है.
असल में उस शख्स ने दुबई की गर्मी को दिखाने के लिए इस वीडियो को बनाने का फैसला किया. हाल में दुबई का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था.
वीडियो को 24 घंटे के भीतर ही हजारों लोगों ने देख लिया. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक शख्स कमेन्ट करता है कि अगर आप UAE में रहते हैं तो आपको चूल्हे की जरूरत नहीं है. जबकि एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि अगर आप गर्मी को मापना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है यह. अंडा जितना अधिक फ्राई होगा, गर्मी उतनी अधिक होगी.