मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 15 अगस्त को बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इस बार राज्य स्तरीय समारोह शिमला जिला के रामपुर बुशैहर में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे, ऐसे में राज्य के कर्मचारियों, पैंशनरों व आम आदमी को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। कर्मचारियों की 4-9-14 और ग्रेड-पे जैसी प्रमुख मांगों के अलावा सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 60 साल करना शामिल है। इसी तरह पैंशनरों और आम आदमी को भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, मुख्य संसदीय सचिव नंद लाल तथा रोहित ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।
बी.बी.एल. बुटेल मंडी में जिला स्तरीय समारोह की करेंगे अध्यक्षता
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बी.बी.एल. बुटेल मंडी में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि स्वस्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलंग, परिवहन मंत्री जी.एस. बाली नाहन, कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया चंबा, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ऊना, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री हमीरपुर, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा बिलासपुर, आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी सोलन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनी राम शांडिल धर्मशाला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा कुल्लू तथा विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती तथा जगजीवन पाल धर्मशाला, राजेश धर्माणी बिलासपुर, विनय कुमार नाहन, सोहन लाल ठाकुर तथा मनसा राम मंडी और आई.डी. लखनपाल हमीरपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोहों में शामिल होंगे।