हर किसी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है. स्कूल से लेकर कॉलेज और ऑफिस तक, हम अलग-अलग तरह के ट्रेंड्स कैरी करते हैं. हम आपको कुछ ऐसे फैशन आइटम्स बताते हैं जो 21 साल की उम्र तक, आपके वॉर्डरोब में ज़रूर होनी चाहिए. ये कुछ ऐसे वॉर्डरोब बेसिक्स होते हैं, जो आपको हर मौके के लिए स्टाइलिश लुक देते हैं.
सनग्लासेज़ – सनग्लासेज़ धूप से बचाने के साथ-साथ आपके लुक को स्टाइलिश बना देते हैं.
लॉन्ग श्रग – लॉन्ग श्रग आपके सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बना देगा.
स्नीकर्स – स्नीकर्स को आप जींस, शॉर्ट्स, ड्रेसेज़ हर किसी के साथ कैरी कर सकती हैं
व्हाइट शर्ट – एक व्हाइट शर्ट आपको क्लासी, कैज़ुअल, फॉर्मल हर तरह का लुक दे सकती है.
ब्लैक डेनिम्स – ब्लैक डेनिम्स हर किसी कलर के टॉप या कुर्ते के साथ अच्छी लगती है. इसे आप कॉलेज से लेकर पार्टी तक, हर जगह पहन सकती हैं.
स्टेटमेंट ईयररिंग्स – आपके जूलरी कलेक्शन में एक स्टेटमेंट ईयररिंग्स होनी चाहिए. जिसे आप कहीं भी पहन सकती हैं.
ब्रैंडेड बैग – आप ब्रैंडेड बैग में इंवेस्टमेंट कर सकती हैं. लेकिन ऐसा हैंडबैग चुनें जो आपके ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ जंचे.
ऐसिमेट्रिकल कुर्ता – नॉर्मल कुर्ते के अलावा आप ऐसिमेट्रिकल कुर्ता भी ट्राय करें. ये आपको ट्रेंडी लुक देगा.
हैंडलूम साड़ी – फ्रेशर्स पार्टी हो या कोई इवेंट, हैंडलूम साड़ियां इनके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
LBD – आपके वॉर्डरोब में एक Little Black Dress (LBD) ज़रूर होनी चाहिए. जब कभी आप पार्टी आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो LBD इसका सबसे अच्छा ऑप्शन है.
अच्छा जूलरी पीस – एक ऐसे जूलरी पीस में इंवेस्ट करें, जो आप आराम से कैरी कर सकें. ये खूबसूरत रिंग आपको स्टाइलिश लुक देगी.
फॉर्मल आउटफिट – अगर कॉलेज में आपकी प्रेज़ेंटेशन है तो ये ब्लेज़र और पैंट्स वाला फॉर्मल आउटफिट पहनें.
ब्लैक पेंसिल स्कर्ट – ब्लैक पेंसिल स्कर्ट आपको हॉट लुक देगा. इससे आप कैज़ुअल टी के साथ कूल लुक और शर्ट के साथ फॉर्मल लुक पा सकती हैं.