नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही हैं। शाम तक रिजल्ट आ जाएगा। पहला वोट नरेंद्र मोदी ने डाला। मुकाबला एनडीए कैंडिडेट एम. वेंकैया नायडू और यूपीए के गोपालकृष्ण गांधी के बीच है। नायडू की जीत करीब-करीब तय है। दोनों सदनों में कुल 790 सांसद हैं। जीत के लिए 50% से एक ज्यादा वोट जरूरी है। एनडीए के पास लोकसभा में 338 और बीजेपी के राज्यसभा में 58 मेंबर हैं। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है