शिमला: ऊपरी शिमला के मुख्य द्वार ठियोग में लगातार बारिश की वजह से शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे पुराना बस अड्डे का भवन भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में भीतर दफ्तर में बैठे अड्डा प्रभारी रोशन वर्मा और एक अन्य की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि बाहर कंडक्टर समेत बसों का इंतजार कर रहे आधा दर्जन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।
वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हादसे में 4 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है तथा आई.जी.एम.सी. शिमला में दाखिल घायलों के बेहतर उपचार के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने भी उक्त घटना पर शोक जताया है।
जिलाधीश ने दिए मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश
जिलाधीश शिमला रोहन चंद ठाकुर ने उपमंडलाधिकारी ठियोग को इस घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की अंतरिम राहत तथा 4 घायलों को 5-5 हजार रुपए व एक घायल को 4 हजार रुपए की अंतरिम राहत प्रदान की गई है।