आपके वॉर्डरोब में एक ना एक बांधनी दुपट्टा तो ज़रूर होगा. बांधनी राजस्थान का एक फेमस पैटर्न है, जो हर ऐज की लड़कियों के बीच पॉप्युलर है. इस कलेक्शन में दुपट्टे के अलावा खूबसूरत साड़ियां, सूट्स, गाउन्स और लहंगे शामिल हैं.
बांधनी के साथ कढुवा और मीनाकरी टेक्नीक को मिक्स किया है, जिसका नतीजा बेहद खूबसूरत रहा है. कढुवा टेक्नीक में हर मोटिफ्स को अलग से बुना जाता है. उन्होंने एक ही साड़ी पर अलग-अलग साइज़, कलर्स और टेक्सचर के डिफरेंट मोटिफ्स बनाए हैं, जिन्हें बनाना काफी मुश्किल होता है. मीनाकारी से उन्होंने अपने कलेक्शन में और भी कलर्स और पैटर्न ऐड किए.
इस मौसम के लिए ये बांधनी प्रिंट कलेक्शन बेस्ट है. क्योंकि उमस के चलते हैवी एम्ब्रॉएडरी और सीक्विन की साड़ियां कैरी करना बेहद मुश्किल है, लेकिन अगर आप अपने लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो ये बांधनी साड़ियां कैरी करें.