Home प्रादेशिक बांध से छोड़ दिया पानी, बाल-बाल बचे नदी पार कर रहे ...

बांध से छोड़ दिया पानी, बाल-बाल बचे नदी पार कर रहे दो दर्जन बच्चे

40
0
SHARE
पांवटा साहिब (सिरमौर): हिमाचल के सिरमौर जिले में गिरि नदी पार करते समय दो दर्जन स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक बाल-बाल बच गए। बरसात के दौरान उफान पर पहुंची गिरि नदी को पार करने के लिए अभिभावकों ने नदी में कदम रखा ही था कि जटौन बांध से पानी छोड़ दिया।
गनीमत यह रही कि अभिभावकों को जान पहचान के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचित कर दिया जिससे हादसा टल गया। बरसात के दिनों में अभिभावकों के लिए बच्चों का स्कूल भेजना भी मुश्किल हो गया है। उफनती नदी पहले ही अभिभावकों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है लेकिन जटौन बांध से छोड़े जाने वाले पानी से खतरा और भी बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को धारटीधार के क्यारी डाडुवा व खाली अच्छोन के अभिभावक नदी के दूसरी तरफ चांदनी व शडियार स्कूल में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को नदी पार करवाने पहुंचे। सुबह के समय नदी में पानी कम होने के कारण आधा दर्जन बच्चे ही पार करवाए जा सके थे। इस बीच अचानक जटौन बांध से पानी छोड़ दिया गया।
अचानक खोल दिए जटौन बांध से पानी के गेट 
धारटीधार की ग्राम पंचायत छछेती के उपगांव के लोगों ने बताया कि शनिवार को 30 बच्चे स्कूल जाने के लिए नदी के किनारे पहुंचे थे। अभिभावक 6 बच्चों को ही नदी पार करवा सके। क्योंकि इस बीच अचानक रेणुकाजी के जटौन बांध से पानी के 4 गेट खोल दिए गए। गेट खोलने की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही नदी उफान पर बहने लगी। उधर, ग्राम पंचायत छछेती के प्रधान सतपाल ठाकुर ने बताया कि जटौन बांध प्रबंधन से बात की जाएगी। नदी के तेज बहाव के कारण डाडूवा क्यारी के स्कूली बच्चे 5 दिनों से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।खास बात यह है कि गांव के शिक्षित युवक मिलकर इन स्कूली बच्चों को यहां ही पढ़ाई करवा रहे हैं, जिससे बच्चे पढ़ाई में पीछे न रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here