बेंगलुरु जल्द ही भारत का पहला शहर बन सकता है जहां हेलिकॉप्टर टैक्सी सर्विस का शुभारंभ होगा. इसके लिए थंबी एविएशन ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड(बीआईएएल) के साथ भागीदारी की है. बताया जा रहा है कि हैली टैक्सी सर्विस इस साल नवंबर से शुरू होगी. इस सेवा का शुभारंभ केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा.
हेलिकॉप्टर टैक्सी सर्विस के शुरू होने से जिस दूरी को सड़क मार्ग के जरिए 2 घंटे में पूरा किया जाता है उसे 15 मिनट में ही पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी इस सेवा के लिए क्या किराया रखा जाएगा इसका निर्धारण नहीं हुआ है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हेलिकॉप्टर टैक्सी सर्विस के किराए को सस्ता रखने का आग्रह किया है. उनका कहना है, ‘मैं ऑपरेटरों से किराया सस्ता रखने का निवेदन करूंगा.’
सिन्हा का कहना है केंद्र सरकार ऑपन-स्काई पॉलिसी के तहत शहरों में हेलिकॉप्टर के यूज को लेकर प्रोत्साहन दे रही है. इसमें बिनी किसी प्लाइट प्लान के 5,000 फीट से कम उड़ान भरने की इजाजत दी गई है. इस वक्त बेंगलुरु में 90 हेलीपैड्स हैं.