चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस 13 सेक्टर में सेवाएं देगी। यात्रा के दौरान पुलिस के सुरक्षा चाक चौबंद होगी। सुरक्षा कड़ी करने के लिए इस बार पुलिस तथा होमगार्ड के करीब 700 जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। इसमें 405 के करीब पुलिस व 266 के करीब होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे।
यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आशंका होने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस की ओर से सेक्टर विभाजित कर सुरक्षा इतनी कड़ी की गई है।
साथ ही जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर भी सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगेरा के आगे चौकी पर चे¨कग की जा रही है। वहीं, खैरी तथा तुनुहट्टी में भी चे¨कग की जा रही है, ताकि यात्रा के दौरान आने वाले प्रत्येक वाहन तथा लोगों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके। यात्रा के दौरान बाहरी क्षेत्र से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा कड़ी होने पर ही यात्री स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं।