Home प्रादेशिक सीएम वीरभद्र ने बताया किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा विस चुनाव, सीएम...

सीएम वीरभद्र ने बताया किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा विस चुनाव, सीएम और अनुराग के बीच तेज हुई जंग

49
0
SHARE
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह किसी तरह की रथयात्रा या पदयात्रा में विश्वास नहीं रखते। उनकी पकड़ प्रदेश के दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र तक है। इसके लिए जनता से व्यक्तिगत तौर पर मिलना पड़ता है। मुख्यमंत्री रविवार को दो दिवसीय प्रवास के दौरान समूरकलां में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है। इससे पहले उन्होंने हरोली और कुटलैहड़ में करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। कहा कि अपने दावे के अनुसार अगर विस चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतती है तो वह हिमाचल छोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जंग तेज हो गई है। वीरभद्र ने अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने अनुराग द्वारा प्रदेश सरकार की विदाई के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग न ही ज्योतिष है और न ही भाग्यविधाता। उन्होंने कहा कि अनुराग में बचपना है उन्हें तो मैं खुद ही देख लूंगा। इसके साथ ही सीएम ने भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती को पद की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here