इस्लामाबाद/नई दिल्ली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत को न्योता दिया। उन्होंने पाक मीडिया से कहा कि कश्मीर में अमन के लिए दोनों देश मुद्दे का हल निकलने के लिए कोशिश करें। हम बॉर्डर पर तनाव दूर करना चाहते हैं, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं। कश्मीर के लोग अपने फैसले के लिए वोट का हक चाहते हैं। बता दें कि पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है, भारतीय सेना भी इसका माकूल जवाब देती है। पिछले कुछ दिनों में सेना ने कश्मीर में कई पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।
सिंधू जल समझौते के वॉयलेशन से रिश्ते बिगड़ सकते हैं: आसिफ
विदेश मंत्री ने आगे कहा, “पाकिस्तान के हक में हमारी फॉरेन पॉलिसी आवाम की इच्छा पूरी करेगी। दोनों देश चाहते हैं कि सिंधु जल समझौता चलता रहे। हालांकि, किसी भी वॉयलेशन से रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं।”
”हम अफगानिस्तान के साथ भी दोस्ताना रिश्ते चाहते हैं, लेकिन इसके लिए भारत को भी मदद करनी होगी। पाकिस्तान लंबे वक्त से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। पाक आर्मी के शहादत से अब खतरा कम हुआ है।”