केरल हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को क्रिकेटर एस.श्रीसंत से आजीवन प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है. बीसीसीआई ने श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के बाद प्रतिबंधित लगाया था. अदालत ने मार्च में क्रिकेटर द्वारा दायर की गई याचिका पर विचार के बाद सोमवार को यह आदेश जारी किया.
सवाल है कि क्या हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद श्रीसंत क्रिकेट खेल पाएंगे? दरअसल, 2015 में दिल्ली अदालत के बेकसूर करार दिया. बावजूद बीसीसीआई ने श्रीसंत से बैन नहीं हटाया था, जिसके बाद उन्होंने केरल कोर्ट में बोर्ड के खिलाफ याचिका दायर की थी.