ऊना की रक्कड़ कॉलोनी से हुए बच्चे के अपहरण मामले में एक नया मोड सामने आया है। बुधवार को जिस मासूम बच्चे का अपहरण हुआ था उसका शव 20 घंटे बाद घर से करीब 70 मीटर की दूरी पर खड्ड में मिला है। बच्चे का शव आज सुबह करीब 8 बजे गांव के एक व्यक्ति ने देखा और इसकी जानकारी तुरंत बच्चे के घरवालों को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही एएसपी मदन लाल कौशल व डीएसपी हैडक्वार्टकर कुलविंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस के शक के घेरे में कुछ परिवार के अपने भी हैं।
आरोपियों ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम….
नकाबपोशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब मां अपने 2 महीने के बच्चे के साथ घर पर अकेली थी। घर के बाकी लोग किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी बीच नकाबपोश आए और बच्चे को मां से छीन कर ले गए। मां के चिल्लाने पर पड़ोसी वहां आए। तब तक नकाबपोश फरार हो चुके थे। उन्होंने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नकाबपोशों की तलाश के लिए तुरंत अभियान छेड़ दिया। घटना के बाद से ही पुलिस सरगर्मी से बच्चे व आरोपियों की तलाश कर रही थी।