इंदौर: धार जिला जेल में बुधवार रात से बंद नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर की जमानत नहीं हो पाई। उनका जेल में ही अनशन जारी है। एसडीएम न्यायालय में गुरुवार को प्रकरण में सुनवाई हुई। इस दौरान उनसे डूब क्षेत्र में नहीं जाने का बांड भरकर देने को कहा गया, लेकिन मेधा ने इनकार कर दिया। इस मामले पर शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। प्रकरण में एसडीएम ने सुनवाई की अगली तारीख 17 अगस्त लगाई गई थी, लेकिन पाटकर के स्वास्थ्य के मद्देनजर शुक्रवार को ही सुनाई का आवेदन दिया गया, जिसे कोर्ट ने मान लिया।
शुक्रवार को ही पाटकर को शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य 4 प्रकरणों में पेशी के लिए जिला जेल से कुक्षी के जेएमएफसी न्यायालय ले जाया जाएगा। इधर, पाटकर की गिरफ्तारी से गुस्साए धार और बड़वानी जिले के डूब प्रभावित व नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता व कांग्रेसी बड़ी संख्या में धार पहुंचे और कलेक्टोरेट में सांकेतिक गिरफ्तारी दी।