भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण की कई लीलाओं के बारे में आपने सुना होगा और टीवी पर देखा भी होगा. लेकिन क्या आपने कभी श्रीकृष्ण के गुरु के बारे में सुना है. उनसे जुड़ी कहानियों को पढ़ा है.
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी वो बातें जानिये, जो हैरान करने वाली हैं और संभवत: जिनके बारे में आप नहीं जानते.
1. भगवान कृष्ण के कुल 108 नाम हैं, जिनमें गोविंद, गोपाल, घनश्याम, गिरधारी, मोहन, बांके बिहारी, बनवारी, चक्रधर, देवकीनंदन, हरि, और कन्हैया प्रमुख हैं.
2. अपने गुरु संदिपनी को गुरु दक्षिणा देने के लिए भगवान ने उनके मृत बेटे को जीवित कर दिया था.
3. श्रीकृष्ण की कुल 16108 पत्नियां थीं, जिनमें से 8 पटरानी हैं.
4. कृष्ण, देवकी की आठवीं संतान थे. सातवीं संतान बलराम थे. भगवान ने बाकी छह को भी देवकी से मिलवाया था.
5. श्रीकृष्ण से भगवत गीता सबसे पहले अर्जुन ने नहीं, बल्कि हनुमान और संजय ने सुनी थी. हनुमान कुरुक्षेत्र के युद्ध के दौरान अर्जुन के रथ में सबसे ऊपर सवार थे.
6. ऐसा कहा जाता है कि श्रीकृष्ण के मानव अवतार का अंत एक शिकारी के तीर से हुआ था.