Home हिमाचल प्रदेश कोटरोपी हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देगी सरकार…

कोटरोपी हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देगी सरकार…

36
0
SHARE
हिमाचल के मंडी जिले के कोटरोपी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए परिवहन मंत्री जीएस बाली दिल्ली से फ्लाइट में गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हादसे के दौरान एचआरटीसी की दो बसें कोटरोपी में थी। इनमें मनाली से कटरा जा रही बस के शाहपुर में बदले ड्राइवर से मिली जानकारी के अनुसार बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी।

उन्होंने कहा कि हादसे में मृतक यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। घटना में घायल सभी लोगों का पूरा उपचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं किसी के वश में नहीं होती हैं लेकिन इससे सबक लेते हुए भविष्य में और अधिक सुरक्षित पर्यावरण के बारे में सोचना होगा।

बाली ने कहा कि राहत व बचाव दलों द्वारा मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके पश्चात बाली सड़क मार्ग से घटनास्थल को रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here