पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे एनएच पर उरला-जोगिंद्रनगर के पहाड़ दरकने से इस जद में चार घर, दो बसें और कई वाहन दफन हो गए हैं। हादसे में करीब 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। रेस्क्यू टीम ने अभी तक मलबे से पांच शव निकाल लिए है। मौके पर डोगरा रेजीमेंट के जवान और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
-प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार रात को करीब एक बजे कोटकरूपी के पास हुआ।
-बताया जा रहा है कि कोटकरूपी में दो बसें रात को चाय पानी के लिए रुकी थीं। इसके अलावा कई और वाहन भी यहां पर खड़े थे।
-जैसे ही ऊपर से पहाड़ दरका यात्रियों से भरी दो बसों सहित कई अन्य वाहन मलबे में दफन हो गए।
बसों में सवार थे करीब 50 यात्री, घरों में सो रहे थे एक दर्जन से ज्यादा लोग …
-इस हादसे में 4 घर पर चपेट में आए हैं, बताया जा रहा है कि इन घरों में रात को एक दर्जन से ज्यादा लोग सो रहे थे।
-हिमाचल रोडवेज की बसों में एक कटड़ा-मनाली रूट पर जा रही बस थी, जिसमें करीब सात यात्री सवार थे।
-दूसरी बस चम्बा से मनाली जा रही थी। ये बस मलबे के साथ एनएच से 1 किलोमीटर नीचे बह गई है।
-दूसरी बस चम्बा से मनाली जा रही थी। ये बस मलबे के साथ एनएच से 1 किलोमीटर नीचे बह गई है।
-इस बस में 40 से 50 सवारियां होने की आशंका जाहिर की जा रही है। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि हादसे के समय यहां करीव 100 लोग हो सकते हैं।
सेना और प्रशासन मौके पर…
-सारा मंडी प्रशासन मौके पर मौजूद है।
-सेना के डोगरा रेजीमेंट व एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
-मौके पर डीसी मंडी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद है।
-सड़क के निकट जो वाहन दबे हुए थे, उनको निकालने की कोशिश की जा रही है।
-घायलों का निकटवर्ती अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
-उधर, प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
-मौके पर डीसी मंडी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद है।
-सड़क के निकट जो वाहन दबे हुए थे, उनको निकालने की कोशिश की जा रही है।
-घायलों का निकटवर्ती अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
-उधर, प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
-ये नंबर हैं 01905-226201, 202,203। कोई भी व्यक्ति इन नबंरों पर फोन कर कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है।
मंडी-कुल्लू मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया…
मंडी-कुल्लू मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया…
-प्रशासन ने मंडी से कुल्लू तक के लिए इस एनएच को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
-इस मार्ग का सारा ट्रैफिक वाया कमाद- कोटला- कुल्लू कर दिया है।
-इसके अलावा इस मार्ग का सारा ट्रैफिक तीन रूटो जोगिंद्रनगर- घटासनी-झटींगरी- मंडी, जोगिंद्रनगर- धर्मपुर- कोटली- मंडी तथा जोगिंद्रनगर, नौली -पद्दर- मंडी कर दिया है।