Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल पैवेलियन लाल किले पर करेगा राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित….

हिमाचल पैवेलियन लाल किले पर करेगा राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित….

26
0
SHARE

हिमाचल पैवेलियन 15 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश की स्मृद्ध व अदभुत संस्कृति का प्रदर्शन करेगी।

इस समारोह में प्रदेश के 12 जिलों के कलाकार रंगारंग पारम्परिक वेशभूषा में भाग लेंगे।
नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में आज इस समारोह के संबंध में आवासीय आयुक्त ए.पी. सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
 सिंह ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पैवेलियन पहली बार शामिल हो रही है तथा देश के सभी राज्यों की ऐसी पैवेलियनें इस अवसर पर एक मिनी इण्डिया का परिदृश्य सृजित करने के लिए स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने आशा जताई कि राज्य की पारम्परिक वेशभूषा विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों के परिधान आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करेंगे।
स्वतंत्रता सेनानी, जनप्रतिनिधि, हिमाचल प्रदेश के कलाकार, आवासीय उप-उपायुक्त विवेक महाजन तथा हिमालयन जागृति मंच के अध्यक्ष ठाकुर एस.एस. चौहान भी इस बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here