फ्लोरल और स्ट्राइप्स प्रिंट्स काफी कॉमन हो गए है, लेकिन अगर आपको अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना और नए-नए स्टाइल ट्राय करना पसंद है तो ज्योमेट्रिक प्रिंट ट्राय करें. ये आपको स्टाइलिश लुक देगा. इसे आप सिर्फ वेस्टर्न में ही नहीं एथनिक आउटफिट्स में भी कैरी कर सकती हैं. इन 5 तरीकों से आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं ज्योमेट्रिक प्रिंट!
स्कर्ट – स्कर्ट में भी आप ज्योमेट्रिक प्रिंट कैरी कर सकती हैं. ये आपको ट्रेंडी लुक देगा.
ड्रेस – ज्योमेट्रिक प्रिंटेड ड्रेस आपके डल लुक को भी स्टाइलिश बना देगी.
पैंट्स – कैजुअल लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए ज्योमेट्रिक प्रिंटेड पैंट्स या कैरी करें
कुर्ता – अगर आपको कुर्ता पहनना पसंद है तो प्लेन या फ्लोरल की बजाए ज्योमेट्रिक प्रिंट कुर्ता कैरी करें.