नंद के घर आनंद प्रकट हो गए हैं. मध्य रात्रि ठीक 12 बजे कृष्ण कन्हैया का जन्म हुआ. इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में उत्सव मनाया गया. मंदिरों में लोगों का तांता लगा. दिल्ली का इस्कॉन मंदिर हो या वृंदावन का चंद्रोदय मंदिर या दिल्ली का बिरला मंदिर, हर जगह भक्तों की भीड़ कान्हा के जन्म के इंतजार में उमड़ी. जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह सुंदर झाकियां सजाई गईं. मथुरा में जन्म के बाद कन्हैया को पंचामृत से स्नान कराया गया और उनका अभिषेक किया गया.
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में लाखों कृष्ण भक्त पहुंचे, लीलामंच पर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ. इस शुभ अवसर परर खास तौर से 51 किलोग्राम की चांदी की गाय जयपुर से बनवाई गई. कृष्ण जन्म के बाद इस गाय में दूध भरकर उससे बाल कृष्ण का दुध से अभिषेक किया गया.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देश भर के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ भोपाल में घर पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया.