हिमाचल प्रदेश में चम्बा की धरती आज सुबह 2 बार भूकंप से हिली।
मौसम विभाग के अनुसार पहला भूकंप का झटका सुबह 8.53 बजे आया। जिसकी तीव्रता 3.5 ताकि गई और गहराई चम्बा केंद्र के महज 10 किलोमीटर थी।
वहीं दूसरे झटका ठीक 3 मिनट बाद 8.56 बजे आया और इस बार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 आंकी गई है। इस का केंद्र बजी चम्बा में ही 10 किलोमीटर गहराई में था।
चम्बा के लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किया। लेकिन किसी तरह के जान माल की क्षति की अब तक कोई सूचना नही है।