वर्तमान सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने करीबन 3 करोड़ का खर्च किया है. प्रशासकों की समिति ने अपनी पांचवीं स्टेटस रिपोर्ट में बीसीसीआई पदाधिकारियों के पूरे खर्चों को ब्यौरा दिया है, जिसके मुताबिक, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने 1.56 करोड़, तो कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने 1.71 करोड़ रुपये खर्च किए.
बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व सचिव अजय शिर्के ने दूसरे पदाधिकारियों की तरह बीसीसीआई से एक भी पैसे का दावा नहीं किया था. शिर्के को सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया था. हालांकि अमिताभ और अनिरुद्ध के खर्चों ने सभी का ध्यान खींचा है.
सीओए ने अपनी रिपोर्ट में सभी खर्चों का पुरा ब्योरा दिया है, जिसमें हवाई यात्रा का किराया, टीए डीए, ठहरने पर हुआ खर्चा, विदेशी विनमय भत्ते आदि शामिल हैं. इनमें केवल वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से जून 2017 तक के खर्चे शामिल हैं.
रिपोर्ट में खर्चों का विस्तार से वर्णन किया गया है उसके मुताबिक रांची के रहने वाले और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने हवाई किराया के लिए 65 लाख (कुल 65,04,124 रुपये) और टीए डीए के 42.25 रुपये बीसीसीआई से लिए है. इसके अलावा अमिताभ ने 29 लाख (कुल 29,54,068 रुपये) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेशी विनिमय के तौर पर लिए हैं.
साथ ही उन्होने होटल और अन्य स्थानों पर ठहरने का खर्चा भा लिया जो 13.51 लाख (कुल 13,51,061 रुपये) था. जबकि कार्यालय का खर्चा केवल 3.93 लाख रुपये ही रहा हैं. इसके अलावा उन्हें 1,31,421 रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी गई हैं.
केवल इन्हीं दो वित्तीय वर्षों और वर्तमान वर्ष में जून तक कुल 1,56,01,993 (1.56 करोड़ रुपये) अमिताभ चौधरी पर खर्च हुआ हैं.
जबकि बीसीसीआई के कुछ अन्य पदाधिकारीयों का कुल खर्चा 50 लाख भी नहीं रहा था. जैसे पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और वर्तमान के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने इनकी तुलना में इस दौरान कुल खर्चा कम रहा है. ठाकुर ने बाहर होने से पहले 24 लाख रुपये (कुल 24,01, 617 रुपये) जबकि खन्ना ने इस दौरान 6.52 लाख रुपये (कुल 6,52,084 रुपये) खर्च किए हैं