बारह वर्ष की उम्र में ही राहुल ने ब्रिटेन के चैनल-4 पर एक टीवी शो में किए गए सभी प्रश्नों का जवाब देकर सबको हैरत में डाल दिया।
इस टीवी शो में आठ से बारह वर्ष की उम्र वाले 20 बाल प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस क्विज में हर सप्ताह एक प्रतिभागी विजेता घोषित होता है। भारत का एक ऐसा प्रतिभाशाली, होनहार बालक विश्व की सुर्खियों में छा गया है, जिसका दिमाग (आईक्यू) महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफेन हॉकिंग से भी तेज दौड़ रहा है। बारह वर्ष की उम्र में ही राहुल ने ब्रिटेन के चैनल-4 पर एक टीवी शो में किए गए सभी प्रश्नों का जवाब देकर सबको हैरत में डाल दिया। हालांकि, उसके आइंस्टीन से भी कुशाग्र होने का यह कोई मानकीय सत्य नहीं, बल्कि चैनल की ओर घोषित मात्र एक कयास है।भारतीय मूल के इस प्रतिभाशाली बालक ने ब्रिटेन के टीवी चैनल-4 पर आयोजित क्विज ‘चाइल्ड जीनियस’ के पहले राउंड में 15 में से 14 सवालों के सही-सही जवाब दे दिए। ब्रिटेन के इस टीवी शो में आठ से बारह वर्ष की उम्र वाले 20 बाल प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस क्विज में हर सप्ताह एक प्रतिभागी विजेता घोषित होता है। राहुल ने स्पेलिंग, उच्चारण टेस्टों में एक भी चूक नहीं की। उच्चारण परीक्षण में अंग्रेजी के ऐसे शब्द दिए जाते हैं जो अप्रचलित होने के साथ ही बोलने में कठिन भी होते हैं। स्मृति का परीक्षण करने वाले राउंड में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए। 15वें सवाल का जवाब देने के लिए उसके पास समय नहीं बचा।