हिमाचल में हुए गुड़िया गैंगरेप और मर्डर के मामले में सीबीआई आज हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। सीबीआई ने मामले में चार सप्ताह का समय मांगा हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने मामले में अहम सुराग जुटाए हैं। मामले में सीबीआई को सभी फॉरेंसिक रिपोर्ट भी मिल गई हैं। । सीबीआई ने 2 दिन पहले ही जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।
गुड़िया प्रकरण में सीबीआई हलाईला के बागवान अनंतराम नेगी, स्थानीय पंचायत प्रधान, एक दर्जन से अधिक नेपालियों, दांदी के जंगल में लकड़ी चीरने का काम कर रहे चरानी व उनकी पत्नियों, आरोपी राजू की माता, आरोपी सूरज की पत्नी, गुड़िया के मामा, महासू स्कूल के शिक्षकों, स्कूल के छात्रों व गुड़िया के सहपाठियों, गुड़िया के परिजनों तथा कोटखाई पुलिस स्टेशन के पूर्व स्टाफ से भी पूछताछ कर चुकी है।
हलाईला के बागवान अनंतराम नेगी से सीबीआई 2 बार लंबी पूछताछ कर चुकी है। इसी तरह 2 संदिग्ध आरोपियों के अलावा 5 बागवानों के भी रक्त के नमूने ले चुकी है।