लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने परफॉर्मेंस कार सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए सोमवार को ‘द बीस्ट ऑफ ग्रीन हेल’- AMG GT-R और AMG GT Roadster भारत में लॉन्च किया, जिनकी कीमत क्रमश: 2.23 करोड़ रुपये और 2.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि ये दो सेंसेशनल स्पोर्ट्स कारें भारत में हमारे मर्सिडीज-एएमजी के दीवानों को लुभाएंगी और परफॉर्मेंस मोटरिंग सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित करेंगी.’
फोल्गर ने कहा, ‘AMG GT-R और AMG GT Roadster में हमारी AMG GT3 रेसिंग कार के ड्राइविंग डायनैमिक्स और AMG GT की रोजाना की व्यावहारिकता का बढ़िया मेल है.’
AMG GT-R- बीस्ट ऑफ द ‘ग्रीन हेल’ में नई पैनामेरिकाना ग्रिल, एएमजी ट्रैक्शन कंट्रोल, एएमजी इलेक्ट्रॉनिक रियर-एक्सल लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, एएमजी राइड कंट्रोल स्पोर्ट्स सस्पेंशन, टाइटेनियम एलिमेंट्स के साथ एएमजी परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट सिस्टम, एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन, कार्बन-फाइबर रूफ, हल्के वजन के एक्सक्लूसिव एएमजी परफॉर्मेंस 10-ट्विन-स्पोक वाले व्हील्स, एएमजी इंटीरियर नाइट पैकेज और ब्लैक डायनैमिक माइक्रोफाइबर में टॉप स्टिचिंग के साथ एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील जैसी खूबियां हैं.
वहीं, AMG GT Roadster- बिल्ट फॉर द वाइल्ड में नई पैनामेरिकाना ग्रिल, एएमजी राइड कंट्रोल स्पोर्ट्स सस्पेंशन, एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन, एयरस्कार्फ ड्रॉट स्टॉप, स्पोर्टी लाल सीट बेल्ट, एएमजी एक्सटीरियर क्रोम पैकेजऔर ब्लैक डायनैमिक माइक्रोफाइबर में टॉप स्टिचिंग के साथ एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील जैसी खूबियां हैं.
वहीं, नई AMG GT-R और AMG GT Roadster के लिए कॉम्प्रीहेंसिव स्टार ईज कॉम्पैक्ट पैकेज क्रमश: 3 साल/अनलिमिटेड माइलेज – 92,000 रुपये और 4 साल/अनलिमिटेड माइलेज – 1,60,000 रुपये है.