Home ऑटोमोबाइल Skoda ने लॉन्‍च की ऑक्‍टेवि‍या RS, जानें कीमत और खूबियां…

Skoda ने लॉन्‍च की ऑक्‍टेवि‍या RS, जानें कीमत और खूबियां…

52
0
SHARE

स्कोडा इंडिया ने नई ‘ Octavia RS’ कार लॉन्च की, जिसकी कीमत 24.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नई ‘Octavia RS’ में 169 किलोवॉट (230 PS) का 2.0 TSI टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन है, जो 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.8 सेकेंड में पकड़ता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये कार चार कलर रेस ब्लू, स्टील ग्रे, कोरिडा रेड और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध है.

इसके इंटिरियर की बात करें तो आपका ध्यान सबसे पहले केबिन में आगे वाली सीटें खींचेगी, इन पर बोल्स्टरिंग और VRS बैजिंग दी गई है. इस में स्पोर्ट्स सीटें, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील और लैदर अपहोल्स्ट्री समेत कई स्पोर्टी फीचर दिए गए हैं.

स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक (बिक्री, सेवाएं और विपणन) आशुतोष दीक्षित ने कहा, ‘Octavia RS’ हाई परफॉर्मेंस इंजन, स्पोर्टी प्रेंजेंस स्पोर्टी प्रेजेंस और ड्राइविंग स्पीड के साथ नई टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी का एक अद्वितीय संयोजन है.

यह ग्राहकों से भारी प्रतिक्रिया के बाद बाजार में पुन: शुरू किया जा रहा है और यह स्कोडा के वफादारों पर लक्षित है. इसे ग्राहकों की भारी मांग पर दोबारा लॉन्च किया गया है और हमारा लक्ष्य स्कोडा पसंद करने वाले खरीदार हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here