Home राष्ट्रीय शहीद कांस्टेबल कृष्ण चंद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि….

शहीद कांस्टेबल कृष्ण चंद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि….

25
0
SHARE

श्रीनगर : जिला पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान श्रीनगर के पंथा चौक में गत रात हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैड कांस्टेबल कृष्ण चंद को भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गौर रहे कि श्रीनगर में शुक्रवार को पुलिस बस पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में हैड कांस्टेबल कृष्ण चंद शहीद हो गए थे, जबकि हमले में पुलिस के 7 जवान भी घायल हुए थे।

शहीद कृष्ण चंद झंझर कोटली के चलोना गांव का रहने वाला था तथा वह मौजूदा समय में राज्य पुलिस की आर्म्ड विंग की 9वीं वाहिनी में तैनात था। डी.पी.एल. में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कविन्द्र गुप्ता, पी.एच.आई. व सिंचाई मंत्री शाम लाल चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सत शर्मा, विधायक राजेश गुप्ता, नैकां विधायक देवेन्द्र सिंह राणा, जम्मू मंडलायुक्त एम.के. भंडारी, आई.जी.पी. जम्मू डा. एस.डी. सिंह, डी.आई.जी. अखनूर वानी, जिला विकास आयुक्त जम्मू कुमार राजेश रंजन आदि उपस्थित थे।

शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता: आई.जी.
शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जम्मू के आई.जी. एस.डी. सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जो भी जवान शहीद होता है, उसके परिवार के साथ पूरा देश रोता है। उन्होंने कहा कि राज्य जम्मू-कश्मीर के जवान सभी परिस्थितियों में अपने साहस और धैर्य का परिचय देते रहे हैं। जवान अपने परिवार को छोड़ मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here