Home राष्ट्रीय पंजाब बाल अधिकार संरक्षण आयोग का आदेश- इंटरनेट से हटाई जाए ब्लू...

पंजाब बाल अधिकार संरक्षण आयोग का आदेश- इंटरनेट से हटाई जाए ब्लू व्हेल गेम….

27
0
SHARE

लुधियाना में एक किशोर के कथित तौर ब्लू व्हेल गेम के कारण खुदकुशी के बाद पंजाब बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार को इंटरनेट से कुख्यात ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को हटाने के लिए को एक संदेश भेजा है। अभिषेक (17) ने पिछले महीने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग के अध्यक्ष सुकेश कालिया ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस तरह का गेम इंटरनेट से हटाने के लिए पत्र लिखा है।

उन्होंने राज्य शिक्षा विभाग से इस संबंध में स्कूली छात्रों को अवगत कराने के लिए व्याख्यान आयोजित करवाने को कहा है। आयोग ने विभाग के प्रधान सचिव को भी पत्र लिखकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच जागरूकता फैलाने में मदद करने को कहा है ताकि वे असमान्य व्यवहार पर नजर रख सकें । कालिया ने कहा, ‘‘सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर बीएसएनएल को भी पत्र लिखकर सरकारी इंटरनेट या निजी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से ब्लू व्हेल चैलेंज को तुरंत हटाने के लिए कार्रवाई करने को कहा है जो कि संवेदनशील किशोरों को जानलेवा चुनौतियों के लिए उकसा रहा है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here