दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र चुनाव की सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई हैं. बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के लिए ABVP और NSUI ने अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि ये चुनाव 12 सितंबर को होंगे.
NSUI की ओर से ये लड़ेंगे चुनाव –
रॉकी तुसीर, शिवाजी कॉलेज (अध्यक्ष पद के लिए)
कुणाल शेरावत, लॉ (उपाध्यक्ष)
मीनाक्षी मीणा, लॉ (सेकेट्ररी)
अविनाश यादव, लॉ (ज्वाइंट सेकेट्ररी)
ABVP की ओर से ये लड़ेंगे चुनाव –
रजत चौधरी, कालकाजी कॉलेज (अध्यक्ष)
पर्थ राणा, साउथ कैंपस (उपाध्यक्ष)
महामेधा, लॉ (जनरल सेकेट्ररी)
उमा शंकर, कालकाजी कॉलेज (ज्वाइंट सेकेट्ररी)
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे चुनाव प्रचार को लेकर भी NGT ने भी सख्त रुख अपनाया है. एनजीटी ने सभी से प्लासटिक बैनर पर जवाब मांगा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में पेपर की बर्बादी को लेकर एनजीटी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, डूसू और यूजीसी को अवमानना नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा है. एनजीटी ने उनसे सवाल पूछे हैं कि आखिर क्यों न उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए.