ऊना : गगरेट में कोई चार माह की नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ गया। बच्ची गगरेट के वन विभाग के बैरियर के पास रेन शेल्टर के नीचे पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लिया। इसके बाद बच्ची को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। फिलहाल बच्ची का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किसने बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ा है।
पुलिस ने पंजाब के विभिन्न पुलिस थानों में भी इस बाबत सूचित कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पंजाब के किसी थाने में किसी बच्ची के अपहरण या गुमशुदगी का मामला तो दर्ज नहीं है। पुलिस होशियारपुर रोड पर स्थित सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। डी.एस.पी. धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को लावारिस छोड़कर जाने वालों की तलाश आरंभ कर दी है।