Home स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान….

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान….

47
0
SHARE

राष्ट्रीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए टीम इंडिया चुन ली है. रविवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. टीम इंडिया में उमेश यादव और मो. शमी की वापसी हुई है.

भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मो. शमी.

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 दिनों के भारत दौरे का पहला मुकाबला 17 सितंबर को खेलेगी. इस दौरान पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इसी साल फरवरी-मार्च के दौरान चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. तब उसे विराट ब्रिगेड ने 2-1 से हराया था. हालांकि सीरीज का दूसरा टेस्ट (पुणे) जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2015 से आ रहे टीम इंडिया के अजेय क्रम को तोड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीतकर टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर वन का दर्जा हासिल कर सकती है. भारतीय टीम फिलहाल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से वह केवल दशमलव अंक से पीछे है, जबकि द. अफ्रीका टॉप पर है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज, शेड्यूल

17 सितंबर – पहला वनडे, चेन्नई

21 सितंबर – दूसरा वनडे, कोलकाता

24 सितंबर – तीसरा वनडे, इंदौर

28 सितंबर – चौथा वनडे, बेंगलुरू

1 अक्टूबर – पांचवां वनडे, नागपुर

7 अक्टूबर – पहला टी-20, रांची

10 अक्टूबर – दूसरा टी-20, गुवाहाटी

13 अक्टूबर – तीसरा टी-20, हैदराबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here