Home ऑटोमोबाइल भारत में लॉन्च हुआ Tata Tigor XM, जानें कीमत और खूबियां….

भारत में लॉन्च हुआ Tata Tigor XM, जानें कीमत और खूबियां….

54
0
SHARE

ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपने हाल ही में लॉन्च किए गए Tigor कॉम्पैक्ट सिडान रेंज का भारत में एक नया वैरिएंट पेश किया है. नए Tata Tigor XM की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये बेस वैरिएंट Tigor XE और हायर स्पेसिफिकेशन्स वाले XT ट्रिम्स के बीच फिट बैठता है.

Tigor XM में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 डीजल इंजन दिया गया है और इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा Tigor XM में सेंट्रल लॉकिंग विद की, फोर पॉवर विंडो, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, फॉलो मी होम लैंप्स, LED फ्यूल गॉज, फुल फैब्रिक सीट, थिएटर डिमिंग फंक्शन वाले इंटीरिर लैंप और फुल व्हील कवर्स दिए गए हैं.

भारत में टाटा टिगोर की रेंज बेस XE पेट्रोल के लिए 4.58 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप रेंज डीजल XZ(O) ट्रिम तक 6.87 लाख रुपये तक है. बाजार में Tigor का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Dzire, Ford Aspire और Volkswagen Ameo से है. टाटा मोटर्स के प्रमुख (मार्केटिंग, पीवीबीयू) विवेक श्रीवास्तव ने बताया, ‘हम लगातार हर सेक्सन में अपने वाहन उतार रहे हैं और Tigor XM इस उभरते सेक्शन के लिए हमारा जवाब है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here