ऊना : रेल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऊना रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे दिल्ली के लिए चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस रेलगाड़ी को 13 सितम्बर तक स्थगित कर दिया गया है। यह रेलगाड़ी आज भी नहीं चली। हालांकि इसके लिए काफी यात्री पहुंच चुके थे लेकिन स्टेशन पर ट्रेन न चलने की जानकारी मिली तो उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशन यार्ड में चल रहे मुरम्मत कार्य के चलते ऊना से दिल्ली वाया चंडीगढ़ चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस को रद्द किया गया है। मुरम्मत की वजह से जिन करीब 20 से 25 रेलों को रद्द किया गया है उनमें यह जनशताब्दी भी शामिल है। हालांकि अम्ब अंदौरा से दिल्ली बरेली के लिए रात्रि चलने वाली हिमाचल एक्सप्रैस के साथ-साथ अम्ब अंदौरा से अम्बाला रेलगाड़ी अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। रेलवे के स्टेशन मास्टर रोहित कुमार झा ने कहा कि ऊना से दिल्ली चलने वाली जनशताब्दी को 13 सितम्बर तक रद्द किया गया है। इसके पीछे मुख्य कारण प्लेटफार्म और ट्रैक का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।