मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चित्रकूट में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय पहुँचकर विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। उन्होंने सदगुरू सेवा संघ द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री गणेश सिंह, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन और संघ के ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराज रणछोड़दास का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चित्रकूट में निरंतर सेवा कार्य हो रहे हैं। नेत्र चिकित्सालय, जानकी कुंड ने डेढ़ लाख लोगों को नेत्र ज्योति दी है। सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के कार्यों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सन 2022 तक पूरे देश को मोतियाबिन्द बनाने की दिशा में सहमति जाहिर की है। ग्रामोदय अभियान के दौरान महिलाओं का नेत्र परीक्षण अभियान चलाकर चश्मा और उपचार दिया गया। सतना जिले के 6 लाख स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण-उपचार होगा जिसमें से 1150 स्कूलों के एक लाख 25 हजार छात्रों को लाभ मिल चुका है। ट्रस्ट ने बताया कि मझगवां विकास खंड के 83 परिवार के 244 बच्चों को गोद लेकर पोषण आहार दिया जा रहा है।