ईंधन की बढ़ती कीमत और प्रदूषण को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को तवज्जो दे रही है। जर्मनी में चल रहे फ्रैंक्फर्ट मोटर शो में भी कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की शानदार रेंज पेश की है।
इसे देखते हुए होंडा कार्स ने भी यूरोपियन मार्केट में अपनी सारी कारों को इलेक्ट्रिक ऑप्शन में पेश करने की बात कही है। यह घोषणा होंडा ने इसी इवेंट में की। कांफ्रेंस में मौजूद कंपनी के प्रेसीडेंट और सीईओ ताकाहिरो हाचिगोने बताया कि हमने देखा है कि कैसे यूरोपीय बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर आगे बढ़ रही है और इनकी कीमतें भी अन्य जगहों की अपेक्षा अधिक है।
होंडा का मानना है कि हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को लांच करने के लिए यूरोप ही बेहतर जगह है। होंडा ने भी फ्रैंक्फर्ट मोटर शो में अपनी दो कारें पेश की है। डुअल मोटर पावर ट्रेन के उपयोग से बनाई गई इन कारों को कॉम्पैक्ट मल्टी मोड दिया गया है।इसमें सिंगल फिक्स्ड गियर रेशो ट्रांसमिशन दिया गया है।