Home क्लिक डिफरेंट जर्मनी ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची रेत की दीवार….

जर्मनी ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची रेत की दीवार….

36
0
SHARE

जर्मनी में सबसे ऊंचे रेत के किले के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इस किले की ऊंचाई 16.68 मीटर है। इसके लिए लगभग 3,500 टन रेत का इस्तेमाल किया गया। इसे कलाकारों की एक टीम ने लगभग एक महीने में पूरा किया। एक पूरा सप्ताह तो 168 ट्रकों में रेत इकट्ठा करने में लग गया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक जैक ब्रोकबैंक को भीड़ के सामने इस रिकार्ड को सत्यापित करना था। लैजर टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल करके रेत की इस कलाकृति को नापने के बाद उन्होंने घोषणा की कि टीम ने सफलतापूर्वक पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस पर पीसा की मीनार समेत दुनिया के कई पर्यटक स्थलों की आकृतियां उकेरी गई हैं।

इसे बनाने में कलाकारों की एक टीम को करीब एक महीना लग गया। रेत के इस महल ने भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष 10 फरवरी को पटनायक ने पुरी के बीच पर 14.84 मीटर लम्बा रेत का किला बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक जैक ब्रोकबैंक को भीड़ के सामने इस रिकार्ड को सत्यापित करना था। इस विशाल रेत के किले को एथेंस के दुर्ग और पीसा की मीनार समेत दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाली प्रतिकृतियों से व्यापक रूप से सजाया गया है। 168 ट्रकों से इतना रेत एकत्र करने में एक हफ्ते का वक्त लग गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here