Home स्पोर्ट्स पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन खिताब PM नरेंद्र मोदी को किया समर्पित…..

पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन खिताब PM नरेंद्र मोदी को किया समर्पित…..

44
0
SHARE

देश की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने कल कोरिया ओपन के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को शिकस्‍त देक वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में इस खिलाड़ी के हाथों मिली हार का बदला चुका लिया. सिंधु ने यह मुकाबला  22-20, 11-21, 21-18 से जीता. इस बड़ी जीत के बाद सिंधु ने अपना खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी का 17 सितंबर को जन्‍मदिन था. सिंधु ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अपनी जीत हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनके बर्थडे पर समर्पित करती हूं. वे बिना थके, निस्‍वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं.’

प्रधानमंत्री ने भी कोरिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतने पर सिंधु को ट्वीट करके बधाई दी. पीएमओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरिया ओपन सुपर सीरीज में विजेता बनने पर पीवी सिंधु को बधाई. भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.’

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ग्‍लास्‍गो में आयोजित वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में सिंधु को संघर्षपूर्ण मुकाबले में ओकुहारा के हाथों पराजित होना पड़ा था. सिंधु कोरिया ओपन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी सिंधु वर्ष 2016 में चाइना सुपर सीरीज खिताब जीत चुकी हैं. वे इंडिया ओपन सुपर सीरीज और सैयद मोदी ग्रांप्री खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. सिंधु अब जापान ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी. इस प्रतियोगिता में उनके अलावा भारत से साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत भी भाग लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here