सुप्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी स्कोडा 4 अक्टूबर को एसयूवी कोडियाक लांच करने जा रही है। 7 सीटर इस एसयूवी को बीते वर्ष जेनेवा मोटर शो में भी विजन एस कॉन्सेप्ट के नाम से पेश किया गया था। स्कोडा कोडियाक एसयूवी को फॉक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
स्कोडा द्वारा लांच किया जाने वाला कोडियाक सबसे बड़ा एसयूवी होगा। इसमें सकोडा बैज भी दिया जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत 30-32 लाख रुपए तक हो सकती है। खबर है कि कंपनी इस कार को 2018 के शुरुआत में लांच कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। 1.4 लीटर इंजन 150 पीएश की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनेरट करती है। दोनों ही इंजन को 6 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
इसके अलावा कंपनी 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दे सकती है। जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करती है। टर्बो डीजल इंजन 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है।