Home मध्य प्रदेश सोमवार को दोपहर बाद अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया,आने वाले...

सोमवार को दोपहर बाद अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया,आने वाले दिनों में जारी रहेगी बारिश….

21
0
SHARE
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ही राजधानी में दोपहर बाद बारिश हुई और शहर की सड़के लबालब हो गईं। ौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दौरान भोपाल में भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण-पश्चिमी मप्र और गुजरात के पास बने सिस्टम के कमजोर पड़ जाने के बाद शहर के तापमान में इजाफा हुआ, लेकिन नमी कम नहीं हुई। इसलिए लोकल सिस्टम से सोमवार को दोपहर बाद अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। रुक-रुक कर करीब 2 घंटे बारिश जारी रही और शहर भर की सड़कें तालाब नजर आने लगीं। मौसम वैज्ञानिक उदय सर्वटे ने बताया कि 20 सितंबर तक दिन में धूप, कभी बादल और गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी या कहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है। यह सब लोकल सिस्टम के कारण ही होगा। 21 सितंबर से बंगाल की खाड़ी से फिर एक सिस्टम के आने का अनुमान है, जिसके सक्रिय होने पर गुरुवार से भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here