प्रदेश के विद्यार्थियों को उनके घरद्वार के समीप उच्च तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां राज्य सचिवालय से वीडियो कॉनफ्रेसिंग के माध्यम से 10 डिग्री कॉलजों की आधारशिलाएं रखी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रामपुर के देलथ में आईटीआई, जिला मण्डी के रिवालसर में भारत स्काउट्स एवं गाइड के भवन तथा उच्च शिक्षा निदेशालय के आवासीय भवन का उद्घाटन किया।
आज रखी गई आधारशिलाओं में राजकीय डिग्री कॉलेज जय नगर, अर्की विधानसभा क्षेत्र में दाड़लाघाट कॉलेज, रोहडू में टिक्कर कॉलेज, रामपुर में ज्योरी कॉलेज, बैजनाथ में मुलथान कॉलेज, जिला कांगड़ा में देहरा कॉलेज, जिला ऊना में हरोली कॉलेज तथा बसदेहड़ा कॉलेज, ददाहु में रेणुका जी कॉलेज तथा जिला सिरमौर में रोनहाट कॉलेज शामिल है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एकत्रित हुए क्षेत्र के लोगों को इन परियोजनाओं के लिए बधाई दी।
मुख्य संसदीय सचिव श्री विनय कुमार तथा श्री नन्दलाल ने उनके विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेजों की आधारशिलाएं रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आबकारी एवं काराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर, प्रमुख सचिव शिक्षा श्री संजय गुप्ता, उच्च शिक्षा निदेशक श्री बी.एल.बिन्टा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।