ऊना : उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह की अध्यक्षता में ऊना जिला के अलग-अलग विद्यालयों के प्रिंसिपल, हेडमास्टर, डीपीई, पीईटी व अन्य शिक्षकों के साथ बैठक हुई। इसमें सलोह में होने वाली आगामी राज्यस्तरीय बालकों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की हुई। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय खेलकूद स्पर्धा में 12 जिलों के खिलाड़ी 23 से 29 सितंबर तक सलोह विद्यालय में जुटेंगे। इसमें खिलाड़ी फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, जूडो तथा बॉक्सिंग मुकाबले में दमखम दिखाएंगे। इस दौरानप उपनिदेशक उच्च शिक्षा भूपसिंह ने अलग-अलग कमेटियों को दिशानिर्देश दिए तथा राज्यस्तरीय टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करने का आह्वान किया। एडीपीओ अनिल शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डीएसएसए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमलाल धीमान, प्रिंसिपल रूपचंद शर्मा, हेडमास्टर अजय शर्मा, रामपाल उपाध्यक्ष डीएसएसए, प्रिंसिपल ऊषा शर्मा, प्रिंसिपल धर्मपाल शर्मा, प्रिंसिपल मतिंदर लठ, प्रिंसिपल सुशील लठ, जगदीश राम, विकास डढवाल, संजय वशिष्ठ, सोमनाथ धीमान, अमरजीत, राजकुमार, विनोद ठाकुर, प्रेस सचिव डीएसएसए ऊना डॉ. मुनीष राणा आदि उपस्थित रहे।