जापानी कार मेकर कंपनी Toyota ने अपनी पॉपुलर कार Etios Cross के X एडिशन को लॉन्च किया है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 6.80 लाख रुपये से 8.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, कोलकाता) रखी गई है. इस स्पेशल एडिशन कार में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. माना जा रहा है कि इसे त्योहारी सीजन में सेल बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया है.
Etios Cross X एडिशन के एक्सटिरियर में फॉग लैम्प बेजेल के साथ नए ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर्ड प्लास्टिक क्लैडिंग साथ ही X बैजिंग दी गई है. फिलहाल इस कार को देश के ईस्टर्न इलाके में ही लॉन्च किया गया है. पूरे देश में इसे अगले हफ्ते लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
केबिन के अंदर की बात करें तो Etios Cross X एडिशन में कार्बन फाइबर फिनिश के साथ इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. साथ ही नए फैब्रिक सीट और रिवर्स कैमरा डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ, वॉयस रिकग्निशन और रिमोट कंट्रोल मौजूद है.
पिछले Etios लाइन अप की तरह ही नए एडिशन का इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल ही है. इसका पेट्रोल इंजन 78hp का पॉवर और 104Nm का टॉर्क पैदा करता है, वहीं इसका डीजल यूनिट 66hp का पॉवर और 170Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं.