नवरात्री, दिवाली त्यौहार के कारण हर कोई नई गाड़ी खरीदना चाहता है. इसे देखते हुए ऑटो कंपनियां भी लगातार ऑफर्स दे रही है. नए प्रोडक्ट मार्केट में लांच किये जा रहे है. हम आपको फेस्टिव सीजन में देश में लांच होने वाले स्कूटर्स और बाइक के बारे में बताएंगे. इसमें पहला नाम है होंडा एक्टिवा 4 जी!
इस स्कूटर के इंजन को बीएस यानी Bharat Stage IV एमिशन रेग्युलेशन्स के नियमो के लिहाज से तैयार किया गया है. इसमें कुछ फीचर्स भी एड किये गए है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 50,846 रुपए बताई जा रही है. इसमें आॅप्शनल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और यह कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस है.
दूसरा नाम है टीवीएस ज्यूपिटर का,
इस स्कूटर में 110 cc का इंजन है, जो कि 7.9 bhp पावर और 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 55,266 रुपये है. इस स्कूटर में 12 इंच के पहिए, मोबाईल चार्जर, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए है.
तीसरा नाम है टीवीएस विक्टर,
इसमें 110 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया है.
चौथी गाड़ी है यामाहा फेजर 25,
इसमें 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह अधिकतम 20बीएचपी का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,29,335 है.