वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार अब गुजरे जमाने की बात हो गई है. जेटली बोले कि राज्यों में भी भ्रष्टाचार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्राइवेट सेक्टर में निवेश में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सरकार इनका हल ढूंढ रही है. जल्द ही इसके बारे में बताया जाएगा. काले धन और बेनामी संपत्ति पर बोलते हुए वित्त मंत्री बोले कि अब भारत में भारी मात्रा में कैश से लेनदेन नहीं हो सकता है.
जीएसटी के मुद्दे पर अरुण जेटली ने कहा, ”जहां तक जीएसटी में नई वस्तुओं को लाने की बात है इसमें रियल स्टेट को लाना काफी आसान है. जीएसटी लागू होने के बाद भी हम महंगाई को काबू रखने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत का विश्वास बढ़ा है.
इससे पहले भी जेटली ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बात की थी. जेटली ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष को ही घेरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट की राज्य सरकारें भी केंद्रीय टैक्स से हिस्सा वसूल रही हैं, अगर उन्हें टैक्स नहीं चाहिए तो उन्हें कहना चाहिए.