भोपाल: स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, चिकनगुनिया के लिए सभी अस्पतालों आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। यह दवाएं आयुर्वेद अस्पतालों के अलावा जिला एलोपैथिक अस्पताल में भी मिलेगी।
आयुष विभाग ने चिकनगुनिया के मरीजों को चिरायता और गुडुची का काढ़ा दिन में दो बार पीने, धनवटी और अमृता कैप्सूल और भरपूर पानी पीने का सुझाव दिया है। होम्योपैथिक चिकित्सा में यूकाटोरियम पर्फ 4 गोली, दिन में एक बार 7 दिन तक या 4-4 गोली दिन में दो बार 3 दिन तक देने की सलाह दी है। यूनानी चिकित्सा में दवाएं शफूफ अवयज, शफूफ तबाशीर, हब्बे मुबारक, हब्बे अरुगंध, हब्बे अजराकी और मुसफ्फी को चिकित्सक से परामर्श के बाद लेने की सलाह दी गई है।